अल्लाह कहो या राम भगवान एक हैं...। जैसे तमाम भोजपुरी गीत गाकर सिंगर ने जीता श्रोताओं का दिल, खूब बटोरीं तालियां

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

देवा, बाराबंकी। देवा मेला के पंडाल में सोमवार की शाम आयोजित भोजपुरी गायन में भोजपुरी सिंगर सत्यांशु पटेल ने भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को लुभाया। राम की नगरी अयोध्या से पधारे भोजपुरी गायक सत्यांशु पटेल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ' बड़ा नीक लागे रघुवर जी के गउवा 'गाकर किया।

इसके बाद उन्होंने 'अल्लाह कहो या राम भगवान एक है' गीत प्रस्तुत किया। फिर 'राम रघुराया आए हैं' गीत सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। जिसके बाद उन्होंने भोजपुरी गीत ' गोरिया चांद के अंजोरिया नियन गोर बाड़ू हो' की धमाकेदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम के अंत में उन्होंने  'याद आवे माई के अचरवा ' गीत सुनायाl

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को तलाश रही पुलिस और जांच टीम, भय से छात्रा हुई गायब!

संबंधित समाचार