मुरादाबाद: पांच लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकार की फ्री राशन देने की घोषणा से जिले के 5,50,000 राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा। इससे कार्ड धारकों में खुशी है, क्योंकि यह राशन पांच साल तक दिया जाएगा। इसमें पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड धारक शामिल हैं।

सरकार ने कोरोना काल से कार्ड धारकों को फ्री राशन देना शुरू किया था। सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत फिर से घोषणा की है कि अगले पांच साल तक राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन दिया जाएगा। हालांकि फ्री राशन पहले से मिल रहा है, लेकिन लगातार राशन मिलने की घोषणा से कार्ड धारकों में भी खुशी का माहौल है।

 पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि कार्ड धारकों को राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार अगले पांच साल तक फ्री में राशन देगी। जिले में 520797 पात्र गृहस्थी कार्ड और 30090 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। जिनको इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि अब होने वाली जनगणना के बाद कार्डों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। 

क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी राहुल देव गुप्ता ने बताया कि फ्री राशन की घोषणा से 550887 राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा। हालांकि फ्री राशन का पहले से वितरण हो रहा है, लेकिन अब सरकार ने इसका समय बढ़ा दिया है। जिले में 1239 राशन की दुकान है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मानक के अनुसार ही कार्ड धारकों को राशन मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का पश्चिम एशिया का दौरा संपन्न, कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया

संबंधित समाचार