बरेली: आंवला में राजस्व कर्मियों के आवास पर पुलिस का कब्जा, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। आंवला तहसील के राजस्व कर्मियों के लिए बनाए गए आवासों पर पुलिस कर्मियों ने कब्जा कर लिया है। आवास खाली कराने के लिए एसडीएम ने एसएसपी को पत्र लिखा है। इससे पहले भी कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, मगर लंबे समय आवासों पर पुलिस कर्मियों का कब्जा बरकरार है।

पत्र में एसडीएम आंवला ने स्पष्ट किया कि आवास खाली करने के लिए पूर्व में कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन पुलिस कर्मियों से आवास खाली नहीं कराए गए। बताया कि अपर आयुक्त वित्त आवासों का आवंटन न होने पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वहीं, अवैध रूप से रहने वाले कर्मचारियों से मकान भत्ता वसूलने के आदेश दिए हैं।

एसडीएम ने यह भी कहा कि इन दिनों रियल टाइम खतौनी, स्वामित्व, अविवाहित वरासत, कृषि गणना के कार्यों को प्राथमिकता से कराया जा रहा है, जिसकी वजह से तहसील कर्मियों को मुख्यालय पर निवास करना जरूरी है। आवास खाली नहीं होने की वजह से राजस्व कर्मियों को समस्याएं हो रही हैं।

इन्होंने कर रखा है कब्जा
एसआई सिद्धार्थ गोस्वामी, कांस्टेबल महेश कुमार, अनुरुद्ध यादव, सीओ आंवला के गनर विवेक राना, सीओ पेशी अदालत के सिपाही राहुल सैनी की ओर से सरकारी आवास पर कब्जा किया जाना बताया गया है। आवास खाली करने के लिए इससे पहले 20 सितंबर 2022, 7 जून 2023 और 22 जून 2023 को पत्र लिखा जा चुका है।

यह भी पढ़े- बरेली: गंभीर मरीज भेजे रहे हायर सेंटर, एचडीयू का संचालन नहीं करवा पा रहे अफसर

संबंधित समाचार