संभल : जलनिगम की लीकेज से मकानों में दरारें, कई मकान झुकने से खाली हुए 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मोहल्ला राज में कई दिन से पाइप लाइन लीकेज होने से पैदा हुई समस्या 

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। मोहल्ला राज में जलनिगम की पाइप लाइन डाली गई है। दो दिन पहले पाइप लाइन लीकेज के कारण अचानक सड़क फट गई और पानी बहने लगा। 24 घंटे लगातार पानी बहने से आसपास के आधा दर्जन मकानों में दरारें पड़ गई हैं। जबकि तीन मकान झुक गए,  जो कभी भी गिर सकते हैं। भयवश कुछ परिवारों ने मकान खाली कर दिए और किराए के मकान में चले गए। पीड़ितों ने तहसील जाकर एसडीएम को घटना से अवगत कराया है। 

कुछ दिनों से जलनिगम की पाइप लाइन लीक हो रही थी। रविवार की शाम अचानक सड़क फट गई और पानी निकलना शुरू हो गया। जिससे पूरी गली में जलभराव हो गया। पूरी रात व अगले दिन शाम तक लगातार पानी बहता रहा। आसपास के लोगों की शिकायत के बाद कर्मचारी ने पहुंच पाइप लाइन की लीकेज को बंद किया। जिससे मकानों की नींव में पानी भर जाने से आधा दर्जन मकानों की दीवार में दरारें पड़ने के साथ ही फर्श भी धस गया है।

साथ कुछ मकान एक ओर झुक गए हैं। मोहल्ला राज निवासी भगवती प्रसाद का  मकान चटकने के साथ आगे की ओर झुक गया है। जिससे  वह परिवार के पांच सदस्यों के साथ किराये के मकान में पहुंच गए हैं। इसके अलावा दिनेश कुमार का मकान भी आगे की ओर झुक गया है ,साथ ही बराबर वाले मकान की  ईटें खिसक गई हैं।

दिनेश के परिवार में छह सदस्य है और मजबूरी में उसी मकान में रहने को विवश हैं। इसके अलावा रमेश चंद्र, संजय, शिशुपाल, प्रेमराज, अमर सिंह के मकानों में भी दरारें आ गई हैं। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। इन मकानों के लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम को घटना से अवगत कराया। 

24 घंटे बहा पानी मकानों की नींव में घुसा 
चन्दौसी, अमृत विचार: लगातार पानी बहने से नींव में पानी जाने से मकानों में दरारें व एक ओर झुकने की शिकायत आई है। मकान स्वामियों ने बताया कि 24 घंटे लगातार बहने से मकानों की नींव में पानी घुस गया है। यह भी बताया कि  कई दिन से जमीन के नीचे लीकेज हो रही थी, इसकी भी जानकारी नहीं हुई। जब रविवार की शाम जमीन फटी और बाहर पानी निकला तो पाइप लाइन लीकेज होने की जानकारी हुई।

कभी भी गिर सकते हैं दो मकान 
चन्दौसी, अमृत विचार: मोहल्ला राज में जलनिगम की पाइप लाइन से क्षतिग्रस्त हुए आधा दर्जन मकानों में रहने वाले लोगों में दहशत है। जबकि भगवती प्रसाद व दिनेश के मकान कभी भी गिर सकते हैं। इस डर से भगवती प्रसाद किराये के मकान में चले गए हैं। मगर दिनेश की माली हालत ठीक नहीं होने से वह परिवार के साथ उसी मकान में रहने को मजबूर है। दिनेश का मकान दो मंजिल है। दूसरी मंजिल पर परिजन रहते हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गोवंश संरक्षण के लिए प्रधानों ने सौंपा 11 लाख का चेक

संबंधित समाचार