महाराष्ट्र: कर्जत के पास पुल से कार चलती मालगाड़ी पर गिरी, तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ठाणे। महाराष्ट्र में कर्जत और पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह एक पुल से कार एक चलती मालगाड़ी पर गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सुबह साढे तीन से चार बजे के बीच उस वक्त हुई जब कार मुंबई-पनवेल मार्ग पर नेरल की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़ें - ED कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, वजह अभी साफ नहीं...

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान धर्मानंद गायकवाड़ (41) और उसके चचेरे भाई मंगेश जाधव (46) और नितिन जाधव (48) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया का कार्यकर्ता था । उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि मालगाड़ी पनवेल से रायगढ़ जिले के कर्जत की ओर जा रही थी और घटना के कारण इसके कुछ वैगन अलग हो गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण सीआर का पनवेल-कर्जत खंड सुबह 3.43 बजे से सुबह 7.32 बजे तक बंद रहा। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण केवल एक ट्रेन - 17317 हुबली-दादर एक्सप्रेस - को कर्जत-कल्याण मार्ग से भेजा गया। 

ये भी पढ़ें - मिजोरम विधानसभा चुनावः शांतिपूर्ण रहा मतदान, 77% से अधिक लोगों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

संबंधित समाचार