लखनऊ: दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम, आतिशबाजी पर कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। दीपावली पर्व को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पटाखों की दुकान को लेकर लाइसेंस जारी किया गया है। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं देर रात महिलाएं बाजारों में बाजारों में खरीदारी करेंगी। इसको लेकर पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों के ड्यूटी का समय भी बढ़ा दिया गया है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दीपावली को लेकर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और त्योहार सकुशल सम्पन्न हो जाए। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के अगर कोई पटाखा बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके अलावा पटाखे की दुकानों पर अग्निशमन विभाग की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।

डीसीपी ने आगे कहा कि शाम के समय भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बड़ी बाजारों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान इन इलाकों में पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। किसी भी आमजनमानस को समस्या होने पर ये लोग मदद करने का काम करेंगी। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर पटाखे खुले मैदान में ही फोड़े। किसी भी भीड़भाड़ या सड़क पर किसी प्रकार की आतिशबाजी न की जाए।

ये भी पढ़ें: मऊ: मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने किया आत्मसमर्पण, कोर्ट ने दी जमानत

संबंधित समाचार