बरेली: सौ बेड का अस्पताल कहां बनाएं... नहीं मिल रही जमीन
शासन से आई टीम जिला अस्पताल परिसर का ले चुकी है जायजा, अस्पताल निर्माण के लिए नहीं मिली पर्याप्त भूमि, रास्ता भी संकरा
बरेली, अमृत विचार : सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए शासन स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में सौ बेड का एक अस्पताल बनाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी जिसके बाद शासन स्तर से बीते दिनों टीम भी यहां आई।
टीम ने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण तो किया, मगर अस्पताल स्थापित करने के लिए जितनी जमीन की जरूरत है, वहां उतनी नहीं है। परिसर में तमाम वार्ड होने के चलते रास्ता भी काफी संकरा है।
चार हजार स्क्वायर मीटर जमीन की दरकार: निरीक्षण से पूर्व टीम ने सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह से सरकारी अस्पतालों में 3 से 4 हजार स्क्वायर मीटर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी, सीएमओ ने टीम के साथ जिला अस्पताल के बाद जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लिया था, लेकिन मानक अनुरूप किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर जमीन उपलब्ध नहीं मिली।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि टीम के साथ जिला अस्पताल और सीएचसी का निरीक्षण किया था, लेकिन अस्पताल निर्माण के लिए जितनी भूमि की जरूरत है, उसकी उपलब्धता नहीं मिली। हालांकि प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: संदिग्ध बुखार और डेंगू से आशा कार्यकर्ता समेत तीन की मौत
