मनोज जारांगे-पाटिल 15 नवंबर से अपने दौरे का तीसरा चरण करेंगे शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के लिए पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता मनोज जारांगे-पाटिल 15 नवंबर से राज्य दौरे का तीसरा चरण शुरू करेंगे। जारांगे-पाटिल ने गुरुवार को यह घोषणा की। जारांगे-पाटिल ने यहां अस्पताल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह मराठा समुदाय के लोगों से मिलने के लिए एक बार फिर महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे।

अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दौरे का तीसरा चरण 15 नवंबर से 23 नवंबर तक होगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह एक दिसंबर से हर गांव में रिले उपवास करेंगे और समुदाय के लोगों के विचार जानने के लिए राज्य में चौथे, पांचवें और छठे चरण की यात्रा शुरू करेंगे। 

ये भी पढ़ें - महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतरी तृणमूल, कहा- भाजपा नीत राजग पर सवाल उठाने वालों को किया जा रहा परेशान

संबंधित समाचार