सुलतानपुर: मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, लेकर आऊंगा धामः रामभद्राचार्य
सुलतानपुर। कालनेमि वध स्थली पौराणिक धाम बिजेथुआ महावीरन में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे कुलाधिपति जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी ही फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। राम मंदिर का कपाट खुलते ही चुनावी दिशा बदल जाएगी। इसके बाद मोदी जी को लेकर यहां आउंगा और धाम पर 22 से 30 अक्टूबर 2024 तक राम कथा कहूंगा।
मंच पर पहुंचने से पहले स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज मंदिर में जाकर श्रीराम भक्त हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। इसके बाद पत्रकार के एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का बयान असहनीय है। ईश्वर उन्हें पद से हटाकर दंड देंगे। उन्होंने इस बिजेथुआ धाम को हनुमानजी का पवित्रम स्थल बताया।
उन्होंने स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी का मंच से ही बखान किया। कहा कि जब इंदिरा गांधी जी ने इन्हें एक कमरा देकर अलग किया उस समय अपने संघर्ष से आज यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने सांसद मेनका को ईमानदार और चरित्रवान बताते हुए पुष्प भेंट कर आशीर्वाद दिया।
रामजी की भक्ति ही संजीवनी बूटी हैः जगतगुरु
जगतगुरु ने अपने मुखारबिंदु से बिजेथुआ धम की महिमा सुनाई। विजेथुआ क्या है, यह नाम कैसे पड़ा की कथा सुनाते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि जब लक्ष्मण जी पर वीरघातिनी का प्रयोग हुआ और लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए। संसार के प्रति आसक्ति ही वीरघातिनी शक्ति है और भगवान को भूल जाना ही मुर्छा है। राम जी की भक्ति ही संजीवनी बूटी है।
गुरु ही जीवात्मा को परमात्मा के पास ले जाता है। लक्ष्मण जी को राम जी के पास हनुमान जी लाये। देश में व्यक्ति भगवान को भूल जाता है। काल महा सर्प का भक्षक है। उसको कौन पीट सकता है। हनुमान जी ने मकरध्वज नामक मगरमच्छ का मुंह पकड़ कर फाड़ दिया। उसके बाद यहीं मंदिर बनाया गया है।
वहीं, सांसद मेनका गांधी ने स्वागत करते हुए कहा कि पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महान संत, विद्वान, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, कवि, लेखक, दार्शनिक एवं कथावाचक है। ईश्वर ने उन्हें दिव्य शक्ति और दिव्य ज्ञान दिया है। कहा कि बिजेथुआ महावीरन को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिए प्रयासरत हूं।
इसके पहले महोत्सव के आयोजक विवेक तिवारी के घर जगतगुरु भोर चार बजे ही पहुंचे। दिन भर विश्राम, ध्यान व परिवार वालों को आशीर्वाद देने के बाद वे मंच पर पांच बजे आए। करीब आधे घंटे मंच से उन्होंने कथा सुनाई और अयोध्या धाम के लिए अपने बस से निकल गए।
ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
मंच पर महोत्सव के आयोजक विवेक तिवारी, सांसद मेनका गांधी, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे। इस मौके पर डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना, एसपी सोमेन बर्मा के साथ विधायक शाहगंज रमेश सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, डा. शैलेंद्र त्रिपाठी, कादीपुर ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, रितेश दूबे, नितिन दूबे, मंदिर अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, वीरू मिश्र, भूपेश पांडेय, सूर्यदत्त पांडेय (शनी महराज), विजय पांडेय, सोनू, रिंकू मिश्र, प्रभाकर पांडेय समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे से पद्मश्री मालिनी आवस्थी की भजन संध्या शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर में दबंगों ने पहले तीन लोगों को जमकर पीटा फिर पालतू पिटबुल कुत्ते से कटवाया, केस दर्ज
