लखनऊ : देश-विदेश में करें 20 किलो तक पार्सल, डाक विभाग दे रहा सुविधा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आवश्यकता का कोई भी सामान देश के किसी कोने में या विदेश में भेजना हो डाक विभाग पार्सल के जरिए ग्राहकों का सामान उचित मूल्य पर भेजता है। जो लोग घर या कार्यालय से सामान की पैकिंग किसी कारणवश नही कर पाते है उनकी सुविधा के लिए डाक विभाग 50 रुपये शुल्क के साथ पैकिंग करके देता है।

डाक विभाग की किसी भी शाखा में स्पीड पोस्ट पार्सल, विदेशी पार्सल, रजिस्टर पार्सल और बिजनेस पार्सल के द्वारा सामान को भेजा जा सकता है। समय की सुविधा के अनुसार लोग अपने सामान की बुकिंग कराते हैं। जीपीओ के सहायक पोस्ट मास्टर प्रशासन विनोद कुमार बताते है कि सामान भेजने के लिए 20 किलो अधिकतम वजन होता है जिसका देश के किसी कोने में भेजने का अधिकतम मूल्य 748 रुपये होता है। विदेश में किस देश में भेजा जा रहा है उस देश के आधार पर मूल्य निर्धारित होता है।

ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर: यूपी एसटीएफ ने पूर्व एमएलए पवन पांडे के तीन साथियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

संबंधित समाचार