लखनऊ: खेतों में पराली जली तो थानेदार होंगे जिम्मेदार, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पराली जलाने की घटनाएं सख्ती के साथ रोकी जाएंगी। इसकी जिम्मेदारी राजस्व, ग्राम पंचायत व पुलिस विभाग को दी है। जो ड्रोन से निगरानी करेंगे। इसके बाद भी पराली जली तो संबंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकारों को रोकथाम के आदेश दिए हैं।

इस क्रम में विशेष सचिव योगेश कुमार ने सभी मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, डीएम व एसपी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभारी प्रवर्तन करने के लिए प्रधान, बीट कांस्टेबल, ग्राम प्रहरी, राजस्व कर्मियों के माध्यम से सूचना प्राप्त करते हुए पराली जलाने की घटनाएं कड़ाई से रोकें। क्षेत्रों ड्रोन से निगरानी की जाए।

फिर भी किसी तरह की घटना शासन के संज्ञान में आती है तो संंबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। पराली के साथ अन्य प्रदूषण फैलाने वाले कारकों को रोकने के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, थाना, तहसील व जिले पर चौपाल, गोष्ठी, किसान दिवस व मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ई-कॉमर्स साइट पर महिला डॉक्टर से की लाखों की ठगी, केस दर्ज

संबंधित समाचार