बहराइच में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक श्रमिक की मौत दूसरा घायल
मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के अमवा मौलवी गांव के पास मजदूरी कर घर जा रहे श्रमिकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल लाते समय एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली निवासी महेश कुमार (25) पुत्र मंगल प्रसाद और रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर माफी गांव निवासी दिनेश कुमार (35) पुत्र मिश्रीलाल श्रमिक थे। शुक्रवार रात को मजदूरी करने के बाद दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे। बाइक महेश कुमार चला रहा था। मटेरा थाना क्षेत्र के अमवा मौलवी तिराहे के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी नानपारा पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल लाते समय दिनेश की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: धनतेरस पर बाजार में धनवर्षा, 2,045 करोड़ का व्यापार, जमकर हुई खरीदारी
