पहले पूर्वोत्तर राज्यों में लागू हो यूसीसी: शहाबुद्दीन रजवी
बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तराखंड में जल्द लागू किए जाने वाले समान नागरिक संहिता बिल (यूसीसी) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार या दूसरे राज्य में समान नागरिक संहिता कानून जनता पर लागू किया जाता है तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हिन्दू समुदाय होगा। मुसलमान बहुत कम प्रभावित होंगे। केंद्र सरकार को ये कानून सबसे पहले पूर्वोत्तर राज्यों में लागू करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर बुजुर्ग महिला यात्री की मौत, हृदय रोग से थी पीड़ित
