राजस्थान: जयपुर में एक संस्थान ने किये गाय के गोबर से तीन लाख से अधिक दीये तैयार 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। दीपावली के लिए गाय के गोबर का उपयोग करते हुए श्री कृष्ण बलराम गो सेवा ट्रस्ट द्वारा गोबर से तीन लाख से अधिक दीये तैयार किए गए हैं। हरे कृष्णा मूवमेंट द्वारा संचालित ट्रस्ट को राज्य सरकार तथा जयपुर नगर निगम ने 2016 में गोशाला का प्रबंधन करने के लिए नियुक्त किया था। यहां 13 हजार से अधिक गाय हैं।

ये भी पढ़ें - संसदीय समिति ने कहा- लापरवाही से मौत के मामले में सात साल जेल की सजा ‘अत्यधिक’, करना चाहिए पांच वर्ष

संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हमने गाय के गोबर से तीन लाख से अधिक दीये तैयार किए हैं। इसके लिए हमारे स्वयंसेवक कई दिनों से लगे हुए थे और इसका उद्देश्य गोरक्षा के बारे में एक संदेश देना था।’’ उन्होंने बताया कि अधिकांश दीये अनुयायियों के बीच वितरित किए गए और कुछ बाजार में बहुत ही कम कीमत पर भी बेचे गये।

उन्होंने बताया कि गोबर में आटा, लकड़ी का बुरादा और गोंद ग्वार एक निश्चित मात्रा में मिलाया जाता है। उन्होंने बताया, ‘‘इस मिश्रण को हाइड्रोलिक प्रणाली द्वारा संचालित मशीन से दीये का सुंदर आकार दिया गया। एक मिनट में लगभग ग्यारह दीये तैयार हो जाते हैं।’’ उन्होंने बताया इन दीयों के अवशेषों को पौधों के लिए उर्वरक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। हरे कृष्ण मूवमेंट यहां प्रसिद्ध श्री कृष्ण बलराम मंदिर का संचालन करता है।

ये भी पढ़ें - अजमेर: श्रद्धालुओं से भरी कार खड्ड में गिरी, चालक की मौत, सात की हालत गंभीर

संबंधित समाचार