अजमेर: श्रद्धालुओं से भरी कार खड्ड में गिरी, चालक की मौत, सात की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में रविवार को महाराष्ट्र से हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार खड्ड में गिर गयी। इस हादसे में चालक की मृत्यु हो गयी जबकि सात तीर्थ यात्री बुरी तरह घायल गये।

ये भी पढ़ें - हैदराबाद: कांग्रेस की पूर्व नेता पलवई श्रावंती BRS में शामिल

पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र से शनिवार को जायलों कार में सवार होकर कबीरुद्दीन (38), आसरा (08),फराना ,रुकसाना बेगम ,सईद ,मोहम्मद हुसैन,रोहन सिद्दीकी,सवीना हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर जा रहे थे।

कार क्षेत्र के मवइयां गांव पहुंची थी कि कबीरुद्दीन को झपकी लग गयी और कार दस फीट नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कबीरुद्दीन की मौके पर मौत हो गयी जबकि अन्य बुरी तरह घायल हो गये। सभी को नजदीक के सीएचसी मौदहा में इलाज के लिये भर्ती कराया गया,जिसमें तीन लोगो को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - त्योहार के दिन जनता के प्यार और आशीर्वाद ने जीत के भरोसे को किया दोगुना: CM शिवराज

संबंधित समाचार