अमरोहा: ब्लाक प्रमुख के सालों पर जानलेवा हमला, फायरिंग होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप
अमरोहा, अमृत विचार। जिले की सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव इकौदा में दबंगों ने ब्लॉक प्रमुख के सालों पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दिवाली की शाम गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी के साले गांव इकोंदा निवासी रवि व रामवीर पुत्र महिपाल सिंह शिव मंदिर पर पूजा करने के लिए जा रहे थे। गांव के दबंगों ने ब्लॉक प्रमुख के सालों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे दोनों घायल हो गये।
आरोप है कि दबंगों ने फायर झोंकने के साथ चाकू से भी हमला कर दिया। पुलिस ने भगवत व नौ सिंह राजू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या, जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर से था कनेक्शन!
