बलिया में छुट्टा सांड़ ने ली बुजुर्ग की जान, अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर किया हमला!
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की शाम को दीप जलाने जा रहे एक बुजुर्ग की साढ़ के हमले से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के बस्ती बुजुर्ग गांव निवासी राज कुमार गुप्ता (87) रविवार की देर शाम दीपावली पर्व पर मंदिर में दीप जलाने जा रहे थे कि तभी रास्ते में एक साड़ ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें उठाकर पटक दिया, जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं इस हादसे के बाद एक बार फिर से यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर वार किया है। उन्होंने इस घटना का ट्वीट किया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 13, 2023
यह भी पढ़ें: महराजगंज में दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग, अग्निकांड की भयावहता ऐसी कि चारों ओर भागते दिखे लोग
