काशीपुर: गलत खसरा नंबर अकिंत कराकर एक ही जमीन दो लोगों को बेच दी..

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। दो भाईयों ने हमसाज होकर बैनामे पर गलत खसरा नंबर अकिंत कराकर जमीन को दो अन्य लोगों को बेच दिया। धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने एसपी के निर्देश पर दोनो भाईयों समेत दो अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है।

एसपी काशीपुर को सौंपी तहरीर में सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर निवासी गुलाम हुसैन ने बताया कि उसकी ग्राम एहतमाली तहसील काशीपुर के खसरा नंबर 368 के 0.648 हेक्टेयर रकबे को जसवंत सिंह व बलवंत सिंह निवासी ग्राम दभौरा से पंजीकृत बैनामा कर खरीदी थी।

आरोप है कि दोनों भाइयों ने धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से बैनामा में खसरा नंबर 368/2 के स्थान पर खसरा नम्बर 328/2 अंकित करा दिया। जिसको सही कराने के लिए दोनों भाइयों से कहा गया, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान बीमारी के कारण पीड़ित अपनी जमीन का दाखिल खारिज नहीं करा पाया।

जिसका फायदा उठाते हुए दोनों भाईयों ने जमीन को बलवीर सिंह निवासी ग्राम जमना जमनी चौहद्दा तहसील स्वार जिला रामपुर और गुफरान अली निवासी ग्राम अलीगंज पटटी कलां तहसील स्वार जिला रामपुर के साथ मिलकर उनके नाम करा दिया। जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने जान से मारने व जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार