Rajasthan Election 2023: सीएम योगी 16 नवंबर को केकड़ी, पुष्कर और किशनगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अजमेर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर को अजमेर जिले में केकड़ी, पुष्कर एवं किशनगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ केकड़ी, पुष्कर एवं किशनगढ़ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। 

योगी आदित्यनाथ केकड़ी जनसभा के बाद पुष्कर में जनसभा करेंगे और उसके बाद सायं 4.45 पर किशनगढ़ पीटीएस मैदान पहुंचेंगे तथा जनसभा में सांसद तथा किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद किशनगढ़ हवाईअड्डे से विशेष विमान से 5.25 पर लखनऊ रवाना हो जायेंगे। 

ये भी पढे़ं- Rajasthan Election: राजस्थान में करीब 63 हजार मतदाता आज से डाल सकेंगे घर से अपना वोट

 

संबंधित समाचार