Google ने Gmail यूजर्स को दिया बड़ा झटका, ऐसे अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है कंपनी, पढ़ें पूरी डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जीमेल यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गूगल इनएक्टिव पड़े लाखों जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। बता दें ये प्रक्रिया 1 दिसंबर से लागू होगी, जिसमें ऐसे जीमेल अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा, जिनका काफी समय से यूज नहीं हुआ है।

ऐसे में अगर आप भी जीमेल यूजर हैं और काफी समय से अपना जीमेल अकाउंट ओपन नहीं किया है, तो आप भी इस खबर को ध्यान से पढे़ं, क्योंकि अगर आपका जीमेल अकाउंट बंद हो गया, तो आप जीमेल से लॉगिन करके अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज नहीं कर सकेंगे। 

बता दें कि गूगल अकाउंट की मदद से ही जीमेल और दूसरे कई अकाउंट मेंटेन किए जाते हैं। ऐसे में अगर आपका जीमेल अकाउंट ही डिलीट हो जाएगा, तो आप उन दूसरी सर्विस का भी यूज नहीं कर पाएंगे। वहीं गूगल आपका अकाउंट डिलीट करने से पहले ईमेल के जरिए आपको सूचना जरूरत देगा, जिससे आप चाहे तो अपने अकाउंट का बचा सकते हैं। 

अगर आपने अपने गूगल अकाउंट का पिछले 2 सालों से इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसे वापस एक्टिव कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की अलग-अलग सर्विस यूज करनी होगी। जैसे-
ईमेल पढ़ना या भेजना।
गूगल ड्राइव का यूज करना।
यूट्यूब वीडियो देखना या फोटो शेयर करना।
प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना या गूगल सर्च का यूज कर कुछ भी खोजना।
किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए गूगल अकाउंट का यूज करना आदि। 

बता दें अगर आपने अपने गूगल अकाउंट से कोई प्रोडक्ट या सर्विस कंपनी की ली है तो तब आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा। इसी तरह जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्ट हुई हैं वे भी सुरक्षित रहेंगे। जिन अकाउंट में मॉनेटरी गिफ्ट कार्ड रखा हुआ है, वे भी डिलीट नहीं होंगे। अगर आपने अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक किया है तो तब भी ये सेफ रहेगा। वहीं जिन लोगों ने गूगल आकउंट का इस्तेमाल ऐप पब्लिशिंग के लिए किया है वे अकाउंट भी सुरक्षित रहेंगे।

ये भी पढे़ं- Instagram में नया फीचर देने जा रही है Meta, मैसेज रीड होने का नहीं चलेगा पता