अयोध्या : एसडीएम सोहावल करेंगे मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच, 25 तक दर्ज होंगे बयान    

अयोध्या : एसडीएम सोहावल करेंगे मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच, 25 तक दर्ज होंगे बयान    

अयोध्या,अमृत विचार। सावन झूला मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला दीवान के साथ हुई वारदात के आरोपितों से मुठभेड़ मामले की मजिस्ट्रेट जाँच जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने एसडीएम सोहावल को सौंपी है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में 22 सितंबर को थाना पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी  अनीस पुत्र रियाज निवासी ग्राम दसलावन थाना हैदरगंज की मौत हो गई थी।  
 
मंगलवार को एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जाँच के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने उनको 7 अक्टूबर को जाँच अधिकारी नामित किया है। प्रकरण में कोई व्यक्ति, मृतक के परिजन, रिश्तेदार आदि 25 नवंबर तक उनके कार्यालय अथवा न्यायालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य उपस्थित होकर मुठभेड से सम्बन्धित जानकारी, साक्ष्य, लिखित एंव मौखिक कथन प्रस्तुत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : फौजी के खाली मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण चोरी