संगम नगरी में लगता है माघ मेले के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला, भाई-बहन करते हैं स्नान
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार घूरपुर थाना क्षेत्र के प्राचीन सुजावान देव मंदिर पर हर वर्ष दीपावली के बाद विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, मान्यता है कि यमराज इस स्थान पर आए थे और यमुना जी के आदर सत्कार से खुश होकर उन्होंने वरदान मांगने को कहा तो यमुना मां ने वरदान मांगा कि मेरे तट पर आकर जो भी व्यक्ति जल स्पर्श एवं उपासना अपनी बहन के साथ करेगा उसे मृत्यु का भय नहीं रहेगा और उसे मोक्ष की प्राप्ति होगी।

ऐसी मान्यता है कि यहां भाई- बहन के एक साथ स्नान करने से पुण्य का लाभ मिलता है और तब से यहां पर यम द्वितीया का मेला लगने लगा, तथा इस मेले में प्रयागराज सहित मध्य प्रदेश व आसपास के जनपदों से भी लोग मेले में खरीदारी तथा बिक्री करने के लिए आते हैं।
कहा तो ये भी जाता कि प्रयागराज के माघ मेले के बाद यह प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला होता है, इस बार मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं DCP यमुनानगर तथा एसीपी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों की तैनाती की गई है तथा पुलिस टीम में लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।
यह भी पढ़ें:-सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर पर अखिलेश यादव और शिवपाल ने व्यक्त किया शोक
