मुरादाबाद : जिला कारागार में बंद भाइयों को बहनों ने किया टीका, की लंबी उम्र की दुआ
उनके बेहतर स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की कामना, दोपहर तक लगी रही लंबी कतार
भाई दूज पर कारागार में रस्म अदा करती बहनें।
मुरादाबाद। भाई बहन के प्रेम व सौहार्द के प्रतीक पर्व भैया दूज बुधवार को परंपरागत उल्लास से मनाया गया। घरों में जहां बहनों ने अपने भाईयों का तिलक कर उन्हें लंबी उम्र, सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। वहीं जिला कारावास में निरूद्ध बंदियों की बहनों ने भी अपने भाई से मुलाकात कर त्योहार मनाया। बहनों ने भाईयों को तिलक लगाकर कर उनके सुखमय जीवन और लंबी उम्र की कामना की।
जेल प्रशासन ने बंदियों के साथ भैया दूज मनाने के लिए आने वाली बहनों को सुविधा उपलब्ध कराई। पूजा व तिलक के लिए आवश्यक सामग्री दिलाने में सहयोग किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि करीब 800 बहनों ने भैया दूज पर जेल में निरूद्व अपने भाईयों को तिलक लगाकर खुशियां साझा की। जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्थित तरीके से बंदियों से मुलाकात का इंतजाम किया गया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव को प्रत्याशी चयन पर सियासी दलों में मंथन
