लखनऊ: गोमती नदी में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका
लखनऊ/ मलिहाबाद। माल थानाक्षेत्र अन्तर्गत बसेहरी पुल के नीचे गोमती नदी तट पर बुधवार को बुर्के में एक महिला (32) की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। महिला के गले में दुपट्टे से फंदा लगा हुआ था। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर महिला के चप्पलें भी पाईं गईं। मौजूद ग्रामीणों ने हत्या के बाद शव को नदी किनारे फेंके जाने की आशंका जताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बीकेटी और माल थाने की पुलिस सीमा-विवाद में उलझ गई। बाद में माल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, चिनहट के लौलाई काशीराम कॉलोनी में सुबह टेंपो चालक राजकुमार सोनकर (38) का संदिग्ध हालात में शव मिला। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोशल मीडिया के जरिए शिनाख्त में जुटी पुलिस
माल प्रभारी निरीक्षक शमीम खान के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम पर बसेहरी पुल के नीचे एक महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया शव एक से दो दिन पुराना मालूम पड़ रहा है।
पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमरे में मिला टेम्पो चालक का शव
वहीं, चिनहट के कांशीराम कॉलोनी निवासी टेम्पो चालक राजकुमार सोनकर अकेले रहते थे। एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह पड़ोसी राजकुमार के कमरे में गए तो वह बेसुध अवस्था में पड़ा था। मामले की जानकारी राजकुमार के पत्नी को दी गई और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
आनन-फानन परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर गए। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि पति राजकुमार शराब का लती था। वह आए दिन नशे में धुत होकर घर लौटते थे। घटना के वक्त वह बेटे राज के संग मायके में थी। सुबह उसने पति को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण उसने पड़ोसी को घर भेजा था।
यह भी पढ़ें: भाईदूज : जेल में बंद भाइयों के माथे पर बहनों ने लगाया स्नेह का तिलक, की लंबी उम्र की कामना
