कोहली की उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण, असाधारण प्रतिभा का प्रमाण: पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विराट कोहली के एकदिवसीय करियर का 50वां शतक जड़कर विश्व रिकार्ड बनाने के बाद उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान ने उत्कृष्टता और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है जो सर्वश्रेष्ठ खेल भावना को परिभाषित करती है।
उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज विराट कोहली ने न सिर्फ अपना 50वां वनडे शतक जमाया है बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण पेश किया है जो सर्वश्रेष्ठ खेल भावना को परिभाषित करती है।
" उन्होंने कहा, "मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करना जारी रखें।" मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के साथ, कोहली ने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम अब तक 49 शतकों के साथ सबसे अधिक एकदिवसीय शतकों का रिकॉर्ड था।
ये भी पढे़ं- पुलिस में 1200 कांस्टेबल, महिला उपनिरीक्षक की होगी भर्तीः सुक्खू
