बिजनौर: व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट के बाद सिगरेट से जलाकर किया प्रताड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

25 तोला सोना, दो किलो चांदी व डेढ़ लाख रुपये भी लूट ले गए बदमाश

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। अपने दो बच्चों के साथ मां को दवा दिलाने गए हार्डवेयर व पेंट व्यापारी के घर में घुसे पांच बदमाशों ने उसकी पत्नी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद अलमारी को काटकर सेफ में रखे 25 तोला सोने, दो किलो चांदी तथा करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूटकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

नगीना देहात क्षेत्र के रायपुर निवासी हार्डवेयर व पेंट व्यापारी मंगलवार की शाम अपने दो बच्चों को साथ लेकर अपनी मां को दवा दिलाने गया था। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। शाम के करीब साढ़े 7 बजे पांच बदमाश छत के रास्ते उसके घर में घुस आए। बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को घर में अकेली देख बंधक बना लिया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

इस दौरान बदमाशों ने अलमारी को कटर से काटकर सेफ में रखे 25 तोला सोना, दो किलो चांदी तथा करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ली। बदमाश जाते समय स्कूटी तथा घर में लगी एलईडी भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म व डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर की हैवानियत
नगीना : कारोबारी ने तहरीर में बताया कि बदमाशों ने पहले पत्नी को जमकर पीटा। इसके बाद उसे बंधक बनाया। पत्नी को कोई नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद हैवानियत की। बदमाश अपने साथ शराब लेकर आए थे। उन्होंने वहीं पर शराब और सिगरेट पी। बदमाशों ने सिगरेट से उसकी पत्नी के हाथों को भी जला दिया।

घटना में परिचित का हाथ मान रही पुलिस
नगीना : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि महिला के हाथ में सिगरेट से जलाए जाने के दो निशान मिले हैं। डकैती और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि समय को लेकर संशय बना हुआ है। व्यापारी के धामपुर चले जाने की सूचना लीक हुई है। इस वारदात में किसी परिचित का ही हाथ हो सकता है। हालांकि, अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। घटना के खुलसे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। कोतवाल विकास कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : आतिशबाजी को लेकर हुआ विवाद, चले लाठी-डंडे...17 लोग घायल

संबंधित समाचार