Unnao Suicide: अधेड़ व मजदूर समेत तीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों में मची चीख-पुकार, जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव में अधेड़ व मजदूर समेत तीन ने फांसी लगाकर दी जान।
उन्नाव में अधेड़ व मजदूर समेत तीन ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उन्नाव, अमृत विचार। अलग-अलग थानाक्षेत्रों में दो युवकों समेत तीन लोगों ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। शवों को देख परिजनों में कोहराम मच गया। संबंधित थानों की पुलिस ने जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किये।
केस-1
सोहरामऊ थानाक्षेत्र के बजहेरा गांव के पास पीएनसी कंपनी का प्लांट है। सड़क निर्माण में लगे मजदूर वहीं बने सर्वेंट क्वार्टर रहते हैं। जिसमें झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर थानांतर्गत सोहदगखुर्द गांव निवासी उदय सिंह (19) पुत्र रामवृक्ष मजदूरी करता था। बुधवार दोपहर एक बजे वह साथी मजदूरों शिव पूजन, धंनजय, मनीष व श्याम बिहारी के साथ खाना खाने आया था। अन्य साथी खाना खाकर काम पर चले गए जबकि उदय वहीं रुक गया। देररात जब साथी मजदूर काम से लौटे तो उसका शव कमरे में गमछे के सहारे संदिग्ध हालात में लटका मिला। साथी श्याम बिहारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई लाल बिहारी बंगलुरू में मजदूरी करता है। मां मालती और पिता रामवृक्ष वृद्ध हैं। कंपनी के जिम्मेदारों ने शव को वाहन से गांव भिजवा दिया है।
केस-2
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बिचपरी गांव के मजरा गंगाबक्स खेड़ा निवासी अजीत (19) पुत्र स्व. विश्राम बुधवार को खाना खाने के बाद दरवाजा बंद कर सोने चला। मां गोमती छोटे बेटे शुभम के साथ बगल की कोठरी में सोने चली गई। बड़ा भाई शैलेंद्र बहन के घर धान की पिटाई करने गया था। सुबह बेटे को जगाने के लिए मां ने आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई जबाब न मिलने पर पड़ोसी पहुंचे और बगल के मकान से घर में दाखिल हुए। जहां अजीत का शव छत की धन्नी से रस्सी के फंदे से लटक रहा था। शव लटकता देख घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। एसएचओ अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
केस-3
फतेहपुर चौरासी थानांतर्गत मोहल्ला गांधी नगर निवासी देशराज (55) पुत्र स्व. चिन्ता कन्नौज जिले के कुरमापुर गांव निवासी बहन मीना के घर भैयादूज पर गया था। बुधवार शाम वापस लौटा और बैग रखकर कहीं चला गया। बेटा पिंटू उसकी तलाश कर रहा था। गुरुवार सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने गांव के बाहर राजेश मिश्रा के बाग में उसका शव गमछे के सहारे लटका देखा तो सन्न रह गए। सूचना पर पहुंचे परिजन शव देख बेहाल हो गए। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। बेटे पिंटू ने बताया कि पिता पल्लेदारी करते थे और वह मानसिक रूप से बीमार थे। जिसका इलाज भी चल रहा था। इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Accident: ऑटो व लोडर की आमने-सामने भिड़ंत... सात घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार
