संभल: नोडल अधिकारी ने अवैध अस्पताल किया सील, आवास में बंद हो गई मासूम बच्ची

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

संभल/ओबरी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने असमोली क्षेत्र में तीन अवैध अस्पताल सील किए। एक अस्पताल के ऊपर आवास में संचालक की छह महीने की बच्ची सोती रह गई। अस्पताल संचालक ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा।  बाद में लोगों ने सीढ़ी के सहारे आवास में पहुंचकर बच्ची को नीचे उतारा।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने गुरुवार को टीम के साथ गांव शहबाजपुर कला में स्थित डॉ. गुलहसन के शिफा हास्पिटल में छापेमारी की। रजिस्ट्रेशन से संबंधित अभिलेख नहीं दिखाने पर अवैध अस्पताल को सील कर दिया। यहां से टीम गांव ओबरी में स्थित मस्सा सर्जिकल सेंटर पर पहुंची।

संचालक डॉ. असलम द्वारा रजिस्ट्रेशन के अभिलेख नहीं दिखाने पर अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई।  गांव मतावली पट्टी जग्गू में स्थित अशरफ अली के क्लीनिक पर छापा मारा। क्लीनिक के ऊपर संचालक का आवास है। नोडल अधिकारी ने अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। 

स्वास्थ्य विभाग की‌ टीम के जाने के कुछ देर बाद क्लीनिक संचालक अशरफ अली की पत्नी शमा परवीन को याद आया कि उसकी छह महीने की मासूम बच्ची अरबा परवीन आवास के कमरे में ही सोती रह गई है। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्लीनिक संचालक ने डायल 112 पुलिस, थाना पुलिस के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी। करीब एक घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो कुछ लोग सीढ़ी लगाकर आवास में पहुंचे और रोती बिलखती मासूम बच्ची को नीचे लाए।

.बिना रजिस्ट्रेशन संचालन पर तीन अवैध अस्पतालों को सील किया गया है। गांव मतावली पट्टी जग्गू में अवैध अस्पताल पर कार्रवाई के दौरान मासूम बच्ची का पिता और अन्य लोग भी थे। किसी ने नहीं बताया कि ऊपर आवास में बच्ची भी है। जानबूझ कर बच्ची को छोड़ा गया और फिर उसे उतार भी लिया गया।-डॉ.मनोज चौधरी, नोडल अधिकारी

ये भी पढे़ं- संभल: मायके गई पत्नी के देर से लौटने पर पति ने खाया जहरीला पदार्थ

 

संबंधित समाचार