बरेली: एक घंटे बाद फायरिंग और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस

बरेली: एक घंटे बाद फायरिंग और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस

बरेली, अमृत विचार। संजयनगर में बुधवार रात कुछ लोग फायरिंग और पथराव कर एक परिवार पर हमला करते रहे लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस करीब एक घंटे बाद पहुंची। घटना में एक युवक की हथेली में गोली लगी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।

संजयनगर निवासी कृष्णपाल राना के बेटे पर मोहल्ले के ही रोहित यादव, हिमांशु यादव, राहुल यादव ने 5-6 साथियों के साथ हमला कर दिया। बचाने आए परिजनों पर भी आरोपियों ने लाठियां बरसाईं और पथराव किया।

इसी दौरान रोहित यादव ने तमंचे से फायर कर दिया। बचाव में कृष्णपाल के बेटे ने तमंचे की नाल पकड़ी तो गोली हथेली को चीरते हुए पार हो गई। आरोपी करीब आधा घंटे तक मोहल्ले में उपद्रव करते रहे। इसके बाद भी घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची।

जब पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। कृष्णपाल राना ने जब पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी। इसके बाद पीड़ित परिवार की महिलाएं थाना बारादरी पहुंची और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया है।

ये भी पढे़ं- बरेली में पहली बार 19 अक्टूबर को होगा विशाल श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन