अयोध्या : प्रो संतशरण मिश्र बनाए गए कुलानुशासक
अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो संतशरण मिश्र को तत्काल प्रभाव से कुलानुशासक पद पर नियुक्त किया है। कुलसचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुलपति द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय की प्रथम परिनियमावली 1976 के परिनियम 2.26 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत यह नियुक्ति की गई है। बता दें कि प्रो संतशरण मिश्र ने अयोध्या के दीपोत्सव में नोडल अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया था।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : डीजीपी ने बताया कितना कारगर है ऑपरेशन त्रिनेत्र, सीसीटीवी से सुलझे कई मामले
