बदले की भावना से काम कर रही है भाजपा सरकार : नरेश उत्तम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रुदौली में वरिष्ठ नेता चौधरी शहरयार के यहां पहुंचे थे प्रदेश अध्यक्ष 

रूदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता लोकसभा चुनाव में आइना दिखा देगी। 
  
वह शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी शहरयार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों का विरोध करके भारत की सामाजिक समरसता को मजबूत करेगी। आज भाजपा भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। जाति धर्म के आधार पर लोगों के साथ कार्रवाई हो रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। 

विशेष आमांत्रित सदस्य चौधरी शहरयार को लेकर कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खां, जिला सचिव राजितराम रावत, ब्लाक अध्यक्ष विंध्या सिंह, सभासद मो. शफात, सभासद सगीर खां, सभासद प्रतिनिधि रिजवान अली, प्रदीप यादव, नगर अध्यक्ष आमिर खां मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई : चारा मशीन के बीच फंसा युवक का सिर, हुए दो टुकड़े - शव देख चीख उठे लोग

संबंधित समाचार