लखनऊ : नारी निकेतन से संवासिनी लापता, तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोसाईंगज थानाक्षेत्र अन्तर्गत नारी बंदी निकेतन से एक संवासिनी लापता हो गई। उसकी हर संभव जगह खोजबीन की गई, बावजूद इसके सांवसिनी का कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद नारी बंदी गृह के वार्डन ने गोसाईंगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, नारी बंदी निकेतन के वार्डन बादाम बादामचंद्र ने संवासिनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में वार्डन ने बताया कि विगत तीन माह से संवासिनी (16) नारी बंदी निकेतन में रह रही थी। गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं सुराग नहीं मिला। जिसके बाद वार्डन ने फौरन आलाधिकारियों को सूचना देते हुए गोसाईंगज थाने में लिखित शिकायत देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संवासिनी की खोजबीन की गई तो पता चला कि वह अपने घर चली गई है। उसके बाद पुलिस ने संवासिनी के बयान दर्ज कराए हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : सिपाही के कमरे में बदहवास मिली घर से लापता कक्षा आठ की छात्रा

संबंधित समाचार