मुरादाबाद: वर्ल्डकप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का सिलसिला जारी, कहा...जीतेगा भारत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। जिसका पूरे देशवासियों को टीम इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अब तक शानदार रहा है। 

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के लिए पूरी दुनिया में प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर जारी है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से इस उम्मीद से प्रार्थना कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार फ़िर वर्ल्ड कप फाइनल जीतेगी। मुरादाबाद में ऑल इंडिया खानकाही एकता मिशन के उलेमा हजरत ने मिलकर टीम इंडिया की कामयाबी के लिए दुआ की। इस मौके पर ऑल इंडिया खानकाही मिशन के तमाम सूफी व उलेमा हजरत शामिल रहे और उन्होंने हाथ उठाकर दिल से टीम इंडिया की जीत की दुआएं की।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: भैंसिया रफतपुर में अवैध निर्माण ध्वस्त किया, पंडित नगला में सील लगाई

संबंधित समाचार