मुरादाबाद : जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने किया नमन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व अन्य पदाधिकारी

मुरादाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को उनकी 106वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार को पार्टी के गुरहट्टी स्थित कार्यालय पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा को सशक्त भारत के नींव की ईंट बताया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में इंदिरा इज इंडिया का खिताब उन्हें मिला था।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को घुटनों के बल लाकर उसके दो टुकड़े कर दिए जाने, पंजाब में आतंकवाद के खात्मे व बदले में उनके बलिदान को अविस्मरणीय बताया।  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

कार्यक्रम में पीसीसी अनूप दुबे, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, अल्पसंख्यक के अफजल साबरी, मुशाहिद चौधरी, राजेन्द्र वाल्मिकी, भयंकर सिंह, गंगाराम शर्मा, केशव सरन, शहजाद खां, अरविंद चौहान, दर्शन लाल, असलम मुकरी, बन्ने पहलवान, फिरोज चौहान, मंगलसेन, रईस खां, सुरेश सक्सेना, जितेंद्र सागर, वसीम, मुनीफ़ तुर्की समेत कई नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: वर्ल्डकप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का सिलसिला जारी, कहा...जीतेगा भारत

संबंधित समाचार