रायबरेली: सड़क पार कर रही वृद्धा को निजी बस ने मारी जोरदार टक्कर, मौत, परिवार में कोहराम
राही, रायबरेली। प्रतापगढ़-जौनपुर हाइवे पर भदोखर गांव में सड़क पार करते समय निजी बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। वृद्धा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना शनिवार देर रात की है। भदोखर निवासिनी उर्मिल (65) हाइवे पार कर अपने घर जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही निजी बस ने वृद्धा को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आसपास के लोगों ने फोन करके एंबुलेंस को बुलाया और वृद्धा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उर्मिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मेमो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भदोखर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि बस की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। बस को कब्जे में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी की सभी 80 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस : अजय राय
