कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें किया याद, चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किए अर्पित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और गोष्ठी कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 बार प्रधानमन्त्री रहीं। 1980 से लेकर 1984 के बीच चौथी पारी में उनकी हत्या कर दी गई। वह देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रहीं।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी में अभूतपूर्व आत्मबल और दृढ़ इच्छा शक्ति थी। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक तथा सैन्य दृष्टि से बहुत मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा आयरन लेडी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में उच्च आय वाले भारतीयों पर मध्यम कर वृद्धि, बैंक का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और गरीबी हटाओ जैसी योजनाएं चलाई।

तीन पंचवर्षीय योजनाओं की अध्यक्षता की और इनमें से दो पंचवर्षीय योजनाये लक्षित विकास को पूरा करने में सफल रहीं। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, उमेश उपाध्याय, बृजेश रावत, कवीन्द्र साहनी, प्रेम पांडे, जमील, मनोज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 14 कोसी परिक्रमा को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग!, श्रद्धालुओं की सेवा में उतारे 54 डॉक्टर, जानिए हेल्पलाइन नंबर

संबंधित समाचार