मुरादाबाद: कक्षा 9 की छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शोहदे से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ दिया था ट्यूशन जाना

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। कक्षा 9 की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। छात्रा ने छेड़छाड़ के डर से ट्यूशन जाना छोड़ था।

थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक ने कस्बे के इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा का ट्यूशन जाना दुश्वार कर दिया था। छात्रा अपने गांव से रोजाना पाकबड़ा स्कूल एवं ट्यूशन पढ़ने के लिए आती थी। युवक उसके साथ रोजाना छेड़छाड़ करता था। छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने ट्यूशन जाना ही छोड़ दिया था। डरकर वह घर बैठ गई और उदास रहने लगी। 

भाई दूज के त्योहार उसने अपने भाई से अपनी रक्षा का बचन मांगा था। कहा कि भाई या तो मुझे मौत दे दो या फिर विशाल पुत्र जसराम निवासी पाठ वाली मिलक को जेल भिजवा दो। वह मुझे रोजाना रास्ते में छेड़ता है। जब मैं ट्यूशन पढ़ने जाती हूं और जब वापस घर आती हूं। दोनों बार वह मुझे कहीं ना कहीं रास्ते में बीच में मिल जाता है।

 मेरे साथ बदतमीजी करने लगता है। कई दिनों से लगातार यह होने पर मैंने ट्यूशन जाना छोड़ दिया। वह यहीं पर नहीं रुका स्कूल आते-जाते समय भी वह मुझे रास्ते में मिलने लगा है। तब जाकर छात्रा के भाई की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने उसको रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: मिलक में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार