संभल: धोखाधड़ी कर 43,000 रुपये हड़पने में चार गिरफ्तार

संभल: धोखाधड़ी कर 43,000 रुपये हड़पने में चार गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। संभल कोतवाली पुलिस ने डेढ़ माह पहले धोखाधड़ी कर 43,000 रुपये हड़पने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, तमंचा, चाकू, नकदी और अन्य सामान बरामद किया। आरोपियों का चालान कर दिया। सभी आरोपी आगरा जिले के निवासी हैं।

संभल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन से आदमपुर मार्ग से मिलने वाले खड़ंजे के पास चार संदिग्ध लोग कार के साथ खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। पुलिस ने कार कब्जे में लेते हुए चारों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

इनके कब्जे से 5000 रुपये, तमंचा, तीन चाकू, दो मोबाइल, तीन कपड़ों में नोटों के बंडल की तरह लिपटी हुई रद्दी, पेपर कटर ब्लेड, दो नंबर प्लेट, नट बोल्ट खोलने का सामान बरामद किया। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इमरान निवासी मुहल्ला रामनगर आगरा, सलमान उर्फ छोटू व शमशेर निवासी सैयदपारा आलमगंज आगरा, बबलू चीक मूलरूप से निवासी हिमायूपुर एवं वर्तमान निवासी मुहल्ला मधुनगर आगरा हैं।

बताया कि इमरान, सलमान, शमशेर और बबलू ने डेढ़ माह पहले मुहल्ला लाडमसराय के पास धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से 43,000 रुपये हड़प लिए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों का चालान कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:- संभल: छुट्टा गोवंश से टकराई बुलेट, दरोगा की मौत