उन्नाव में उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, धूमधाम से मना छठ पर्व, जमकर हुई सतरंगी आतिशबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

उन्नाव। उन्नाव में सोमवार को छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने मां गंगा में खड़े होकर उगते हुये सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। अर्घ्य के बाद छठी मइया के लिए बनाये गये खास ठेकुए और प्रसाद को लोगों में बांटा गया। इस दौरान गंगा तटों पर सतरंगी आतिशबाजी हुई।

5432

बता दें कि हर वर्ष दीपावली के छठे दिन कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व मनाया जाता है। षष्ठी की शाम और सप्तमी सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति की जाती है। इस वर्ष छठ पूजा 17 नवम्बर से 20 नवंबर तक मनायी गयी। छठी मइया के पर्व को पूर्वांचल और मैथिल के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं।

Untitled-8 copy

छठ पूजा के दिन घर के लगभग सभी सदस्य व्रत रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि छठ का व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है और बच्चों से जुड़े कष्टों का निवारण होता है। माना जाता है कि छठी मइया का व्रत रखने से सूर्य भगवान की कृपा बरसती है। छठ पर्व के आखिरी दिन सोमवार सुबह भक्त गीत गाते हुये गंगा के घाट पर पहुंचे।

जहां उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत की समाप्ति की गयी। घाटों पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान अनार, गोला, पटाखा, रॉकेट, नचरगिन्नी, फुलझड़ियां, सतरंगी पटाखे आदि अतिशबाजी करके घाटों पर सतरंगी छटा बिखरी हुई थी। सुरक्षा की दृष्टि से सभी घाटों पर पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बीजेपी के संगठनात्मक व्यवस्था में हुआ परिवर्तन, क्षेत्रीय और जिला प्रभारी बदले गए

संबंधित समाचार