अयोध्या: पांच किलोमीटर बदहाल सड़क पर गिट्टियों पर चलने को मजबूर 30 हजार की आबादी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि खामोश!
पूरा बाजार, अयोध्या। छह गांवों की तीस हजार की आबादी के लिए निर्मित कछौली से कमरिहा घाट तारडीह मार्ग बदहाल है। जगह-जगह सड़क टूट कर गिट्टियां बिखर गई हैं। सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है, जिस पर अब पैदल तक चलने की स्थिति नहीं है। कछौली से तारडीह जाने वाली इसी सड़क पर धार्मिक स्थल कमरिहाघाट भी स्थित है। जिस पर प्रतिवर्ष यम द्वितीय पर एक बड़ा मेला और दंगल का भी आयोजन होता है, जिसमें प्रदेश के कई जिलों के पहलवान दंगल में भाग लेते हैं।
कछौली से कमरिहाघाट घाट होते हुए तारडीह को जाने वाले इस सड़क की हालत अत्यंत खराब है। आए दिन बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। तारडीह के पूर्व प्रधान साधूराम, रामसूरत यादव, राधेश्याम यादव पहलवान कहते हैं कि कछौली से कमरिहाघाट होते हुए तारडीह रामनगर चौराहे तक जाने वाले मार्ग की लंबाई करीब 5 किलोमीटर है।
इस सड़क की हालत इतनी जर्जर और जगह-जगह टूटकर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिस पर पैदल चलना दुर्लभ है। इसे बनवाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी कई बार कहा गया लेकिन आज तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें: औरैया: शीशम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
