देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत मैक्स अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं वहीं इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। 

बताया जा रहा है पिछले दिनों हुई वाहन दुर्घटना में घायल होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कुछ दिक्कत हो रही थी। कुछ दिन पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। उनकी एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई थी। अब आज उन्हें पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई गई। बहरहाल कार्यकर्ता शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

संबंधित समाचार