अयोध्या: दीक्षांत समारोह के लिए फाइनल हुई ड्रेस, इन परिधानों में दिखेंगे छात्र-छात्राएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को होगा। समारोह को लेकर 27 व 28 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक छात्र-छात्राओं को दीक्षांत वेशभूषा उत्तरीय, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पहले स्थित परीक्षा भवन से वितरित की जायेगी।

वहीं उपाधि, परीक्षा विभाग से वितरित होगी। कुलपति के दिशा-निर्देश में समारोह में शामिल होने वाले सदस्यों एवं स्वर्णपदक एवं उपाधिधारक छात्र-छात्राओं के लिए वेशभूषा निर्धारित की गई। जिसमें पुरुष वेशभूषा में सफेद कुर्ता, पायजामा, पीली सदरी व महिला वेशभूषा में सफेद लाल बॉर्डर साड़ी तथा लाल दुपट्टा के साथ सफेद सलवार समीज परिधान होगा।

मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि स्वर्णपदक एवं उपाधि प्राप्ति के लिए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया छात्र-छात्राओं को अपनी सहमति हर हाल में 25 नवम्बर तक दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से सूचित करनी होगी।

यह भी पढ़ें:-महिला अधिकारी से बदसलूकी पर बोले अखिलेश- ‘नारी शक्ति वंदन’ का ढोंग क्यों कर रही है भाजपा

संबंधित समाचार