हल्द्वानी: बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लगाने का आरोप, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भोटियापड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल पर चार माह के बच्चे को कालातीत (एक्सपायर) वैक्सीन लगाने का आरोप लगा है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किसी प्रकार परिजनों को शांत कराया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे को सही वैक्सीन लगाई गई है। परिजनों को गलतफहमी हुई है।

जजी स्थित आम्रपाली होटल के पीछे रहने वाले जसमीत अपनी पत्नी पंखुड़ी के साथ सोमवार की दोपहर 12 बजे अपने चार माह के बच्चे को रोटा वैक्सीन लगाने के लिए कृष्णा अस्पताल लाए थे। आरोप है कि अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सुयाल ने बिना देख बच्चे को जुलाई माह में एक्सपायर हुई वैक्सीन लगा दी।

जब परिजनों ने एक्सपायर वैक्सीन के बारे में डॉक्टर को बताया तो उन्होंने कुछ न होने की बात कहकर बच्चे को तुरंत दूसरी वैक्सीन लगा दी। इससे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। 
 

हंगामे की सूचना पर भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानक मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परिजनों और अस्पताल प्रबंधन से जानकारी जुटाई। साथ ही बच्चे को लगाई गई वैक्सीन के डब्बे को भी देखा। उन्होंने परिजनों को शांत कराते हुए मामले में तहरीर देने की बात कही। इसके बाद परिजन घर लौट गए। परिजनों के अनुसार बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है। इधर, चौकी प्रभारी कुमकुम धानक ने बताया कि परिजनों को ओर से देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

एक्सपायर वैक्सीन वाला डिब्बा खुला हुआ था। इंजेक्शन वैधता वाले डिब्बे से निकालकर लगाया गया है। दूसरे पक्ष को गलतफहमी हुई है। बच्चे को सही वैक्सीन ही लगाई गई है।
- डॉ. जोगेंद्र खुराना, एमडी कृष्णा अस्पताल

संबंधित समाचार