बरेली: अस्पताल खोलते ही किंग कोबरा पर पड़ी नजर, डॉक्टर और मरीजों में मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव में आज सुबह एक आयुर्वेदिक अस्पताल में किंग कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान पूरा अस्पताल स्टाफ मौके से भाग खड़ा हुआ। 

वहीं इसको लेकर आयुर्वेदिक अस्पताल के फार्मासिस्ट संजीव कुमार शर्मा ने बताया के आज सुबह जब वह पहुंचे तो अस्पताल खोलते ही उनको एक बहुत बड़ा किंग कोबरा नजर आया। जिसे देख उनका पसीना छूट गया, और वहां मौजूद स्टाफ समेत मरीजों में भगदड़ मच गई।

फार्मासिस्ट संजीव कुमार शर्मा ने आगे बताया कि शिवनगर गांव में एक नया आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य हो चुका है। जिसका बहुत ही जल्द उद्घाटन भी होने वाला है। उसके बाद कंधरपुर गांव में स्थित अस्पताल को शिवनगर गांव में बनी अस्पताल की नई इमारत में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में अब कम समय में मशीन से होगा सैंपलों का मिलान

 

 

संबंधित समाचार