बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प हुआ शुरू, इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

18 बिंदुओं पर आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प 

बरेली, अमृत विचार : शासन के आदेश पर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग लैब बनाने का काम चल रहा है। 18 बिंदुओं पर कायाकल्प होना है, जिसे इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य है। अगर प्रोजेक्ट सफल रहा तो आने वाले दिनों में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब बनाने की भी योजना है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में अब कम समय में मशीन से होगा सैंपलों का मिलान

जिले में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। लर्निंग लैब के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर टाइल्स, अच्छे पंखे, दीवार पर प्लास्टर, रंग-रोगन, खिड़की, दरवाजे होने का काम चल रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार शेरगढ़, भदपुरा ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प हो चुका है।

बाकी ब्लॉकों में भी इसी महीने काम पूरा करने का लक्ष्य है। इन केंद्रों पर बेबी फेंडली शाैचालयों का निर्माण अलग से कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक काे 36 हजार रुपये अलग से दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: सात महीने की देरी से आई 15वें वित्त की पहली किस्त, जिले की 1188 ग्राम पंचायतों के खातों में पहुंचा पैसा

संबंधित समाचार