प्रयागराज: ट्रक लूटने में नाकाम बदमाशों ने ड्राइवर को मारी गोली, मौके से हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

तहरीर में लूट का कोई जिक्र नही - सहायक पुलिस आयुक्त

थरवई, प्रयागराज,अमृत विचार। पंजाब से धागा लादकर बांग्लादेश जा रहे ट्रक को मंगलवार की भोर में लूटने का प्रयास किया गया। नाकाम बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मार दी। घटना के बाद थरवई इलाके में दहशत का माहौल है। गोली मारने वाले बदमाशों के भागने के बाद हाईवे किनारे पेट्रोल पंप पर ट्रक सूचना ड्राइवर के साथी ने पुलिस को सूचना दी। थरवई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बेली अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त रंग बहादुर यादव ने बताया कि ड्राइवर को गोली मारने की घटना सामने आई है। दी गयी तहरीर में लूट का कोई जिक्र नही। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर बृजेश कुमार जौनपुर जिले के सरपतहिया इलाके का रहने वाला है। ट्रक ड्राइवर के साथी के मुताबिक वह पंजाब से धागा लादकर बांग्लादेश जा रहा था। मंगलवार की भोर में थरवई हाइवे पर पहुंचे थे। तभी कुछ बदमाशों ने ट्रक को लूटने की नीयत से रोका। विरोध करने पर नाकाम होने के बाद गोली चला दी और भाग निकले। मालिक और ड्राइवर के परिवार के लोगो को सूचना दी गयी है। वह अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुलिस और एसओजी की टीम फरार बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। 

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: सड़क हादसे में एडिशनल एसपी के बेटे की मौत, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने दिए जांच के आदेश

संबंधित समाचार