चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर में 5 लोगों की मौत
चित्रकूट, अमृत विचार। जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर बगरेही गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहाँ रोडवेज की जनरथ बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को रामनगर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कुछ को जिला अस्पताल ले जाया गया है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बस कर्वी से प्रयागराज और बोलेरो प्रयागराज से कर्वी आ रही थी। बोलेरो में तकरीबन 11 लोग सवार थे। मौके पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।
ये भी पढ़ें -बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, मधेपुरा डीएम की सरकारी गाड़ी का एक्सीडेंट, तीन की मौत
