रुद्रपुर: मोटी रकम कमाने का झांसा देकर ठगे 1.48 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पॉश कॉलोनी की रहने वाले एक व्यक्ति से ऑसाइन काम का प्रलोभन देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रॉयल रेजीडेंसी कॉलोनी निवासी रणधीर कुमार राय ने बताया कि एक सितंबर को व्हाटसअप एप पर मैसेज आया और ऑसाइन काम का लालच देकर पहले 500 रुपये की नगदी का भुगतान करवाया।

जब थोडी देर पर साइबर ठगों ने पुन:झांसा देकर 14 8830 रुपये का भुगतान किया,तो उसके बाद खाते में मुनाफे वाली कोई रकम नहीं आया। तो व्हाट्सएप पर कॉल की,तो मोबाइल नंबर बंद पाया गया। जिसके बाद ठगी होने की भनक लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार