शाहजहांपुर: अंटा चौराहे से इस्लामिया तिराहे तक कल से 24 दिन बंद रहेगी सड़क

शाहजहांपुर: अंटा चौराहे से इस्लामिया तिराहे तक कल से 24 दिन बंद रहेगी सड़क

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सीवर लाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग का कार्य होने के कारण बुधवार से अंटा चौराहे से इस्लामिया तिराहे तक 24 दिन प्रमुख मार्ग बंद रहेगा। 22 नवंबर से 15 दिसंबर तक सड़क बंद रखने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है। सीओ ट्रैफिक का कहना है कि रूट डायवर्जन से राहगीरों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

अंटा चौराहे से खिरनीबाग चौराहे तक शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। इस रोड पर इस्लामिया इंटर कॉलेज, जेल, फायर ब्रिगेड, पुराना जिला अस्पताल के अलावा कई निजी अस्पताल व स्कूल संचालित हैं। इसके अलावा बरेली जाने का भी शहर में होकर प्रमुख मार्ग है। यही वजह है कि इस मार्ग पर हर समय जाम लगा रहता है। इस मार्ग पर डॉ. वाईके सिंह अस्पताल के पास फायर ब्रिगेड तक पांच से छह मीटर तक गहरी रोड खोदाई की जाएगी। इसके बाद पाइप लाइनें डाली जाएंगी। यह काम 15 दिसंबर तक चलेगा, तब तक पूरी तरह रोड बंद रहेगा।

रोड कटिंग के दौरान पेयजल और दूरसंचार लाइनों को खतरा
जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि मुख्य मार्ग बंद करने की सूचना एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ यातायात को लिखित पत्र के माध्यम से दी गई है। इसके अलावा रोड कटिंग के दौरान बिजली, दूरसंचार, पेयजल सहित अन्य केबल लाइनें क्षतिग्रस्त हो सकती है, इसलिए इनके विभागाध्यक्षों को भी सूचना भेजी गई है।

इस तरह निकाले जाएंगे वाहन
- खिरनीबाग चौराहे से अंटा चौराहा होते हुए जाने वाले वाहन पीडब्ल्यूडी तिराहा, जीआईसी तिराहा, हथौड़ा चौराहा होते हुए वाहन जाएंगे
- बरेली मोड़ से शहर में आने वाले वाहन राजघाट तिराहा से हद्दफ चौकी होते हुए लाल इमली/मालगोदाम रोड से निकाले जाएंगे
- इस दौरान इलेक्ट्रिक सवारी बसें शहर क्षेत्र में नहीं चलेंगी। सिटी बसें रोडवेज से पीडब्ल्यूडी तिराहा, हथौड़ा चौराहा से अटसलिया मोड़ होते हुए जाएंगी और इसी रूट से वापस होंगी
- शहर में स्कूल बसें न चलकर मिनी बस चलेंगी
- विभिन्न प्रतिष्ठानों की बड़ी बसें शहर में नहीं आएंगी। वे बरेली मोड़ से अपनी सवारी लेंगे और छोड़ेंगे
- इस दौरान राजघाट से कनौजिया, कच्चा कटरा से, मालखाना से, अन्जान से, घंटाघर से, तारीन टिकली से लाल इमली के मध्य ठेला-ठेली, रोड पर कोई भी किसी तरह का वाहन खड़ा नहीं होगा। यदि कोई वाहन खड़ा पाया गया तो उसे क्रेन से उठवा लिया जाएगा
- दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बोर्ड व बेन्च आदि नहीं रख सकेंगे
- ई- रिक्शा जो घंटाघर से मालखाना की तरफ जाएंगे, उन्हें अन्जान चौराहा से अन्टा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा और वह बेरी तिराहा, केरूगंज तिराहा, चारखंभा तिराहा होते हुए जाएंगे
- बेरी तिराहा से मालखाना तिराहा की तरफ ई- रिक्शा/ऑटो/पिकअप पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

डॉ. वाईके सिंह के अस्पताल से फायर ब्रिगेड तक सड़क कटिंग कर सीवर निर्माण का कार्य किया जाना है। जल निगम के अधिशासी अभियंता की सूचना पर उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श का रूट डायवर्जन किया गया है। लोगों को यातायात समस्या से बचाने के लिए इसका पालन कड़ाई से कराया जाएगा। किसी भी राहगीर को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।-जगदीश लाल टम्टा, सीओ यातायात।

ये भी पढे़ं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल शाहजहांपुर में, सभी तैयारियां पूरी