डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल शाहजहांपुर में, सभी तैयारियां पूरी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल शाहजहांपुर में, सभी तैयारियां पूरी

खुदागंज/शाहजहांपुर, अमृत विचार। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को खुदागंज के गांव उखरी में ग्राम चौपाल में शामिल होंगे और जनसमस्याओं को सुनेंगे। पश्चात भाजपा नेता सत्यभान सिंह के आवास पर जाएंगे। वहां पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। पश्चात विकासशील व निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। डिप्टी सीएम यहां करीब दो घंटे रहेंगे।

बता दें कि विधानसभा कटरा की ब्लाक खुदागंज के गांव उखरी में 22 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ग्राम चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित हुआ था, लेकिन अत्यधिक वर्षा के उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब वह बुधवार को यहां पहुंचकर ग्राम चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों द्वारा हेलीपैड व ग्राम चौपाल के लिए पांडाल तैयार कर लिया गया। 

मंगलवार को यहां दिन भर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते नजर आए। इनमें विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा और सत्यभान सिंह आदि शामिल रहे। सीडीओ एसबी सिंह, एसडीएम तिलहर अंजलि गंगवार, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, परियोजना निदेशक अवधेश राम आदि ने भी हेलीपैड और चौपाल स्थल का निरीक्षण किया।

अमृत सरोवर की भी की गई सफाई
मनरेगा योजना के तहत गांव में बनाए गए अमृत सरोवर की भी साफ सफाई कर स्वच्छ पानी से पूरा तालाब भर दिया गया। साफ स्वच्छ अमृत सरोवर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

टूटी सड़कें भी हो गईं दुरुस्त
हर घर जल योजना के तहत संचालित की जा रही पानी की टंकी से पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़कें टूट गईं थी, जिन्हें दुरुस्त करा दिया गया है। इससे लोग कहते नजर आए कि डिप्टी सीएम आ रहे हैं तो सड़कें ठीक हो गईं अन्यथा ऐसे ही छोड़ दी गईं थीं।

डिप्टी सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पूर्वान्ह 10.45 बजे- खुदागंज के ग्राम उखरी में हेलीपैड पर आगमन
10.50 बजे- ग्राम चौपाल के लिए प्रस्थान
10.55 बजे- ग्राम चौपाल कार्यक्रम में आगमन
12.55 बजे तक जनसमस्याओं को सुनने के साथ संवाद और निरीक्षण करेंगे
12.55 बजे- प्रस्थान
13.00 बजे- हेलीपैड पर आगमन
13.05 बजे- हेलीकॉप्टर से कानपुर देहात के लिए प्रस्थान।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: लग्जरी कारों को निशाना बना रहे उचक्के, शीशा तोड़कर उड़ा रहे बैग

 

ताजा समाचार

Auraiya: झूठे मुकदमों से तंग आकर देश के सिपाही ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, सीबीसीआईडी जांच की मांग की
प्रयागराज : मतदान केन्द्र सरकारी दफ्तर पर पीएसी नैनी का अवैध कब्जा
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें फेज का मतदान समाप्त, बाराबंकी में हुई सबसे अधिक वोटिंग
लखीमपुर-खीरी: प्रार्थना सभा में खड़े पांच साल के छात्र पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कासगंज: गांव भिटौना में शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लखनऊ से पहुंची टीम ने भूमि को कराया कब्जा मुक्त
Kannauj: बिजली कटौती के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन, समस्या का निस्तारण न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी